मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई: स्वरा भास्कर और पत्रकार आरफा खानम के खिलाफ भी शिकायत; मामले को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप

By: Pinki Thu, 17 June 2021 11:31:22

मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई: स्वरा भास्कर और पत्रकार आरफा खानम के खिलाफ भी शिकायत; मामले को सांप्रदायिक रंग देने के आरोप

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुजुर्ग के साथ हुई मारपीट से जुड़े एक वायरल वीडियो पर विवाद गहराता जा रहा है। दिल्ली पुलिस को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर, ट्विटर इंडिया के मनीष माहेश्वरी समेत अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है। शिकायत दिल्ली के तिलक मार्ग थाने में कराई गई है।

दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट के एडवोकेट अमित आचार्य ने पुलिस में शिकायत दी है कि स्वरा भास्कर और ट्विटर इंडिया के हेड मनीष माहेश्वरी ने मुस्लिम बुजुर्ग की पिटाई के मामले को न सिर्फ सांप्रदायिक रंग दिया बल्कि हेट कैंपेन भी चलाया। फिलहाल इस मामले में FIR नहीं हुई है लेकिन पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है। शिकायत में इनके खिलाफ आपराधिक साजिश, दो समुदायों में वैमनस्य फैलाने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है।

स्वरा ने कही थी ये बात

स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था, 'गाजियाबाद लिंचिंग पीड़िता का फैमिली बिजनेस कारपेंट्री (बढ़ई) है। वह तावीज बनाने के बारे में कुछ नहीं जानता। गिरफ्तार किए गए सह-आरोपी का भाई भी पुलिस के बयान को चुनौती दे रहा है। इन दावों की जांच होनी चाहिए।'

उन्होंने लिखा, 'परिवार द्वारा 6 जून को की गई लिखित शिकायत की वास्तविक कॉपी में इसकी पुष्टि की गई है। हालांकि, पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है। मुहर पर लिखी तारीख से पता चलता है कि FIR से पहले सैफी पर उनके हमलावरों द्वारा 'जय श्री राम' कहने का आरोप पुलिस के संज्ञान में लाया गया था।'

आरफा ने FIR पर टिप्पणी करते हुए ट्विटर पर लिखा, 'यह किसी घटना के आधिकारिक वर्जन से हटकर की गई रिपोर्टिंग को अपराधिक रूप देने का प्रयास है। एक अपराध के शिकार व्यक्ति ने घटना के बारे में खुद क्या कहा है? इसकी रिपोर्टिंग के लिए द वायर पर FIR दर्ज की गई है।'

गाजियाबाद में क्या हुआ था?

उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद पुलिस ने लोनी इलाके में अब्दुल समद नाम के एक बुजुर्ग के साथ मारपीट और अभद्रता किए जाने का वीडियो वायरल होने के बाद ट्विटर समेत 9 पर FIR दर्ज की थी। इन सभी पर घटना को गलत तरीके से सांप्रदायिक रंग देने की वजह से यह एक्शन लिया गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग मुस्लिम को पीटा गया और उसकी दाढ़ी काट दी गई।

पुलिस के मुताबिक, मामले की सच्चाई कुछ और ही है। पीड़ित बुजुर्ग ने आरोपी को कुछ ताबीज दिए थे, जिनके परिणाम न मिलने पर नाराज आरोपी ने इस घटना को अंजाम दिया। लेकिन, ट्विटर ने इस वीडियो को मैन्युप्युलेटेड मीडिया का टैग नहीं दिया। पुलिस ने यह भी बताया कि पीड़ित ने अपनी FIR में जय श्री राम के नारे लगवाने और दाढ़ी काटने की बात दर्ज नहीं कराई है।

जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है, उनमें अय्यूब और नकवी पत्रकार हैं, जबकि जुबैर फैक्ट चेकिंग वेबसाइट ऑल्ट न्यूज का लेखक है। डॉ. शमा मोहम्मद और निजामी कांग्रेस नेता हैं। वहीं, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष उस्मानी को कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार के रूप में उतारा था।

बुजुर्ग पर हमले के दो और आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद पुलिस ने मुस्लिम बुजुर्ग पर हमले में कथित रूप से शामिल दो और लोगों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि हमले में शामिल जिन पांच लोगों की वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी, उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि अन्य की भी भी तलाश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक ने बुधवार को कहा, 'अब्दुल समद पर हमले में शामिल इंतजार और सद्दाम उर्फ बौना दोनों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है।'

ये भी पढ़े :

# चमत्कार! बेटे के शव को दुलारते हुए मां कह रही थी- उठ जा मेरे बच्चे, और चलने लगी मासूम की सांसें

# बच्चों में कोरोना वैक्सीन को लेकर मिली खुशखबरी, शुरुआती परीक्षणों में दिखे बेहतरीन परिणाम

# मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन के सुस्त 150 दिन, सिर्फ 3.5% आबादी को लगी कोरोना की दोनों डोज

# दिल्ली : संक्रमण जरूर कम हुआ लेकिन फिर बढ़ी मौतों की संख्या, 0.27 फीसदी रही पाजिटिविटी रेट

# देश में फिर बढ़े कोरोना के नए मरीज, 2,329 की मौत; 1.03 लाख ठीक भी हुए

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com